बूँद-बूँद से गागर और गागर से सागर भर जाता हैं, अतः प्रतियोगिता का तो एक नहाना हैं, हमे तो बस
आपके ज्ञान के सागर को केवलज्ञान तक पहुँचना हैं ।
(1) पूज्य गुरुवर की प्रेरणा से निकली प.पू. आचार्य विमलसागरजी की जीवन गाथा का नाम ?
(2) पर्वतों से रुके नगर को कहते है ?
(3) तीर्थकरों के होते है ?
(4) एक स्तोत्र ?
(5) केवली कौन सा आहार नही करते ?
(6) आचार्य गुणभद्र स्वामी का ग्रँथ ?
(7) आचार्य गुणभद्र स्वामी आत्मानुसाशन के है ?
(8) वसुदेव की रानी ?
(9) एक राशि ?
(10) वह राजकुमारी जो पुरुष भेष में रहती है ?
(11) प.पू.विराग सागर जी के गृहस्थ अवस्था के पिता का नाम ?
(12) मुनि महाराज से टैक्स में हाथ का प्रथम ग्रास लेने वाला राजा ?
(13) जीव का एक अनुजीवी गुण ?
(14) प्रधुम्न कि पालन करने वाली माँ ?
(15) वह क्या है जो आठ योजन गहरा चार योजन चौड़ा और एक योजन मुखवाला होता है ?
(16) )हनुमान के सिंहवाहन नामक भव की माता का नाम ?
(17) )दिन दुःखयो पर करनी चाहिए ?
(18) अनर्थदण्ड का एक अतिचार ?
(19) संसार की सबसे सस्ती वस्तु ?
(20) कानो कान जिनके जन्म होने की चर्चा फैली थी ऐसे महापुरुष ?
(21) हजार पंखुड़ी का कमल जिनेन्द्र भगवान को पढ़ाकर ग्वालाधनदत्त अगली पर्याय में कौन सा राजा बना ?
(22) एक उदम्बर फल ?
(23) )जहाँ असि मसि क्रषि आदि षट्कर्मों से आजीविका होती है ?
(24) आ.पूज्य पाद महाराज की ग्रहस्थ अवस्था की बहन का नाम ?
(25) पुरुषों में 72 और स्त्रीयो में 64 होती है ?
(26) प.पू.गणचार्य श्री विरागसागरजी की लौकिक शिक्षा नगर ?
(27) वर्तमान पंचम काल कहलाता है ?
(28) आचार्य विमलसागर जी महाराज की ग्रहस्थ अवस्था की माँ ?
(29) जिसे खाने पर भूख नही मिटती ?
(30)तुंकारी की माँ का नाम ?
(31) आचार्य पू.पाद महाराज की साधन स्थली ?
(32) भारत का स्वर्ग ?
(33) सम्राट सिकन्दर ने प्रथम दर्शन किस मुनिराज के किए थे ?
(३4) जो डोली लेकर चलते है ?
(35) रसना इन्दिय का एक विषय
36
(36) भव्य जीवों में होने वाली संबिध ?
(37) प्रथमानुयोग में रहती है ?
(38) 1000 चावलों में होता है ?
(39) सीता के चाचा का नाम ?
(40) लोकपूर्ण समुद्र धात का दूसरा चरण ?
(41) ध्यान करने योग्य एक आसान ?
(42) प.पू.आचार्य विराग सागरजी महाराज का 2005 का चातुर्मास कहाँ हुआ था ?.
(43) नारद क्या कराने में प्रसिद्ध है. ?
(44) सोलह स्वर्गो तक के देव कहलाते है ?
(45) वह व्रक्ष जिससे मांगने पर वह देता है ?
(46) भरत चक्रवर्ती ने द्विवजो कई लिये तीन क्रियाये बताईबताई थी उनमे से एक ?
(47) समवशरण की एक भूमि ?
(48) प.पू.आ. श्री विरागसागरजी की आज्ञा का अनुसरण का पालन करना तथा उनकी सेवा करना हमारा क्या है ?
(49) संसार परिभ्रमण का कारण ?
(50) प.पू.गणचार्य श्री 108 विराग सागरजी महाराज के पूर्वावस्था के नाम का पर्यायवाची ?