*तडका*


आज बहुत थक गया हू , घर जाते ही मोना से बोलूगा कि दो मिनट मे गर्मागर्म पकौड़े बना देगी चाय के साथ, साथ मे हरे धनिए और पुदीने की अम्बी वाली चटनी और एक कप कडक चाय । 


उसके बाद तो आज उसको दाल-फराय और स्टफ दमआलू के लिए बोला ही था । वाह मजा आ जाएगा ,उसके बाद कैडी कृश और रात को किशोर कुमार के गाने स्पीकर लगाकर सुनूगा और सुबह तक लम्बी चादर तानकर ,,,,,,,आ हा,,,,,


आज मै ऊपर आसमा नीचे ,,,,,आज मै आगे जमाना है पीछे,,,,,,


टिरिग, टिरिग 


टिरिग टिरिग 


आता हू पापा


दरवाजा खोलने मे देर क्यो करी , मम्मी कहा है तुम्हारी ????


पापा मम्मी को बहुत तेज बुखार है कमरे मे लेटी है ।


अच्छा देखता हू ,,,,,,


मोना क्या हुआ,  तुम्हारा माथा तो बहुत तेज गर्म है ,,,,टेम्परेचर 104


क्या कह रही हो बी पी चैक करू,,,,राघव बी पी वाली मशीन लाना ।


ऊपर का सही है , ,,, नीचे का 55 ,,,,,,,

 

ओ नो बहुत लो है ,,,, अभी तुम्हे कॉफी बनाकर देता हू।


मोनाआआआआ।।।।।।।।


मेहरी नही आयी क्या आज बरतनो का ढेर लगा है और कॉफी कहा है???????


(क्या सोचा था क्या हो गया ••••••••)


ये लो पतीला धोकर कॉफी बनाकर लाया हू पी लो ।


पापा मुझे मैगी खानी है ।


अभी बनाता हू


कढाई धोकर पानी चढा देता हू गैस पर ,,,,,,फिर मैगी देखता हू


मोनाआआआआ ।।।।।।।।।।।


मैगी कहा है ,,,,,,,स्टोर रूम मे 


सोचा था दो मिनट मे पकौड़े बनवाकर खाऊगा, दो मिनट मे तो सच मे मैगी भी नही बन रही है । मन तो कर रहा है कि कम्पनी पर ये दो मिनट का झूठा प्रचार करने पर केस कर दू। अरे ये क्या गैस क्यो नही जल रही ।


ओ नो ।।।।। गैस खत्म 


मोनाआआआआ ।।।।।।।।।।।।


दूसरा गैस सिलेंडर कहा है?????


थक गया , लो बेटा मैगी खा लो ।


छी पापा कितनी गन्दी मैगी बनाई है आपने । कुछ नही आता आपको बनाना ।


( जबसे हुई है शादी आसू बहा रहा हू ,,,,,बच्चो की फौज आ कर मेरी जा को रो रही है)


राघव बन्द करो टी वी क्या बेकार से गाने आ रहे है। 


(मन ही मन ,,,,,,,जले पर नमक )


मोना आर यू फीलिग बैटर ,,,,,,लो बादाम और खा लो, बी पी एक दम सही हो जाएगा।


वो दाल फ्राय तो बना दोगी ना डिनर के लिए,,,,,,दम आलू तो किसी और दिन ~~~~~~~


क्या कह रही हो तडका नही लगा पाई थी ,उबली हुई दाल रखी है , बिल्कुल उठा नही जा रहा है ।


(दिल के अरमा आसूओ मे बह गए,,,,,,,,,राघव टी वी का चैनल ही चेज कर दो )


अरे पगली अब तुम क्या सोचने लगी , कीमत समझो अपनी,,,,,ये कहानी तो यू ही चलती रहेगी ।

 

तबियत खराब हो तो शरीर के साथ खिलवाड नही । जब भी तबियत खराब हो तो आराम करो , क्योकि हेल्थ इज वैल्थ। 


मोनाआआआआ।।।।।।।।।


 गरम मसाला कहा है 


ऐसे तडको  का मजा ही कुछ और है ,,,,,,,कुछ समझी


       हस मत पगली प्यार हो जाएगा खुद से 


****************************************