Add Headings and they will appear in your table of contents.
असमाधि के 20 कारण
1-ईर्या समिति से रहित चलना ।
2-बिना देखे शोधे शौचादि के उपकरणों को रखना और उठाना
3-अपने से एक रात्रि भी दीक्षा में बड़ा है उसके बीच में बोलना या उसका तिरस्कार करना
4-अपने से दीक्षा में बड़े हैं उनके अथवा गुरु के मस्तक पर सोना ।
5-गुरु के वचनों पर क्रोध-रोष करना
6-जहाँ अपने से बड़े गुरु आदि बोल रहे हों, वहाँ बीच में बोलना
7-दूसरों का तिरस्कार करके बोलना
8-वीतराग प्रणीत शास्त्र के विरुद्ध कथन बोलना ।
9-स्वबुद्धि से आगम विरुद्ध तत्व का कथन करना । 10_पीठ का माँस खाना अर्थात् पीठ पीछे चुगली करना ।
11_एक की बात दूसरे को कहकर झगड़ा पैदा करना ।
12_थोड़ी-थोड़ी बातों पर कलह कर रोष करना ।
13-सबकी ध्वनि का तिरस्कार करके स्वयं बड़े जोर-जोर से पढ़ना जिससे दूसरे अपना पाठ भूल जायें।
14- एषणा समिति रहित आहार करना।
15-जिस भोजन से प्रमाद आवे ऐसे गरिष्ठ का सेवन करना ।
16-बहुत अपराध करने वाला अर्थात् एक गण से दूसरे गण में निकाल देने वाला अपराध करना।
17-धूली से भरे पैरों से जल में प्रवेश करना और गीलें पैरों से धूली में प्रवेश करना ।
18-अप्रमाण भोजन करना अर्थात् भूख से अधिक भोजन करना । 19-अकाल में स्वाध्याय करना ।
20-बिना देखे इधर-उधर देखकर गमन करना।