मोबाइल, कंप्यूटर सब कुछ दें...*
*लेकिन साथ ही अपने बच्चों को यह अनुभव भी हासिल करने दें कि उन्हें पता चले कि घास काटते हुए कैसा लगता है ?*
*उन्हें भी अपने हाथों से ये काम करने दें...*
*खाने के बाद कभी बर्तनों को धोने का अनुभव भी अपने साथ घर के सब बच्चों को मिलकर करने दें...*
*ऐसा इसलिए नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते हैं...*
*आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर क्यों न हो, एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं...*
*सबसे अहम हैं आप के बच्चे किसी काम को करने की कोशिश की कद्र करना सीखें...*
*एक दूसरे का हाथ बंटाते हुए काम करने का जज्ब़ा अपने अंदर लाएं...*
*यही है सबसे बड़ी सीख..............*
*✍️उक्त कहानी यदि पसंद आई हो तो अपने परिवार में सुनाएँ और अपने बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान कराये*
*✍️आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो 'प्रेमिका' है।*
*आँखे खोल के जो प्रेम करे वो 'दोस्त' है।*
*आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो 'पत्नी' है*।
*अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो 'माँ' है।*
*परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो 'पिता' है..!!*
****************************************