🌹 *गुरु क्या है* ❓
🌹 *गुरू एक तेज हे, जिनके आते ही, सारे संशय के अंधकार खतम हो जाते हैं !*
🌹 *गुरू वो मृदंग है, जिसके बजते ही अनाहद नाद सुनने शुरू हो जाते है !*
🌹 *गुरू वो ज्ञान हैं, जिसके मिलते ही भय समाप्त हो जाता है।*
🌹 *गुरू वो दीक्षा है, जो सही मायने में मिलती है तो भवसागर पार हो जाते है !*
🌹 *गुरू वो नदी है,जो निरंतर हमारे प्राण से बहती हैं !*
🌹 *गुरू वो सत् चित् आनंद है,जो हमें हमारी पहचान देता है !*
🌹 *गुरू वो बांसुरी है, जिसके बजते ही मन और शरीर आनंद अनुभव करता है !*
🌹 *गुरू वो अमृत है, जिसे पीकर कोई कभी प्यासा नही रहता है !*
🌹 *गुरू वो कृपा है, जो सिर्फ कुछ ही शिष्यों को विशेष रूप मे मिलती है और कुछ पाकर भी समझ नही पाते हैं !*
🌹 *गुरू वो खजाना है, जो अनमोल है !*
🌹 *गुरू वो प्रसाद है, जिसके भाग्य में हो उसे कभी कुछ भी मांगने की ज़रूरत नही पड़ती हैं |*